Question :

योगरुढ़ शब्द कौन है?


A) योद्धा
B) दशानन
C) राक्षस
D) सुर

Answer : B

Description :


जो शब्द दो यो दो से अधिक शब्दों या शब्दाशों से मिलकर बने हों, किन्तु जिनका प्रयोग सामान्य अर्थ के लिए न होकर किसी विशेष अर्थ के लिए होता है, योगरुढ़ शब्द कहलाते है, जैसे- दशानन, पीताम्बर, नीलकण्ठ, वीणावादिनी।


Related Questions - 1


निम्न में कौन-सा शब्द विदेशी है?


A) टिकट
B) मध्य
C) मयूर
D) वचन

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में कौन-सा शब्द देशज है?


A) आग
B) बच्चा
C) खिड़की
D) फूल

View Answer

Related Questions - 3


ध्वनि के अनुकरण के आधार पर जो शब्द निर्मित हो गए हैं और जिनकी व्युत्पत्ति अज्ञात है, ऐसे शब्दों को क्या कहा जाता है?


A) तत्सम शब्द
B) देशज शब्द
C) विदेशज शब्द
D) प्राकृत शब्द

View Answer

Related Questions - 4


‘अनुशासन’ शब्द है।


A) योगरुढ़
B) संकर
C) यौगिक
D) तद्भव

View Answer

Related Questions - 5


पंकज, जलज आदि किस प्रकार के शब्द है-


A) रुढ़
B) यौगिक
C) योगरुढ़
D) मिश्रित

View Answer