Question :

निम्नलिखित शब्दों में से यौगिक शब्द की पहचान कीजिए-


A) मुरलीधर
B) पंकज
C) पुस्तक
D) परमौषधि

Answer : D

Description :


‘परमौषधि’ यौगिक शब्द है। यह शब्द परम और औषधि शब्दों की सन्धि से बना है तथा इसके दोनों खण्डों का अर्थ निकलता है।

 

शेष विकल्प- मुरलीधर, पंकज (योगरुढ़), पुस्तक (रुढ़)।


Related Questions - 1


योगरुढ़ शब्द कौन है?


A) योद्धा
B) दशानन
C) राक्षस
D) सुर

View Answer

Related Questions - 2


‘अखरोट’ शब्द किस विदेशी भाषा से आया है?


A) पश्तो
B) रोमन
C) जापानी
D) अरबी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में रुढ़ शब्द है-


A) दूधवाला
B) घुड़सवार
C) नाक
D) लम्बोदर

View Answer

Related Questions - 4


देशज शब्द नहीं है-


A) ठेठ
B) पादरी
C) झाड़ू
D) झोला

View Answer

Related Questions - 5


किस विकल्प मे उत्पत्ति के आधार पर शब्दों के भेद दिए गए हैं?


A) उपसर्ग, प्रत्यय, सन्धि, समास
B) एकार्थी, अनेकार्थी, पर्याय, विलोम
C) तत्सम, तद्भव, देशज, आगत
D) तत्सम, अर्धतत्सम, देशज दीर्घ

View Answer