Question :

निम्नलिखित शब्दों में से एक की वर्तनी शुद्ध है-


A) आधीन
B) आकंठ
C) आकस्मात्
D) आकांड, तांकड

Answer : B

Description :


आकंठ शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

अशुद्ध      -      शुद्ध

आधीन     -      अधीन

आकस्मात्    -     अकस्मात्

आकांड, तांककड  -  अकांड, तांडव


Related Questions - 1


दिन रात अध्यन करके भी वह प्रथम स्थान न प्राप्त कर सका। नीचे दिए गए विकल्पों में से इस वाक्य में रेखांकित शब्द की वर्तनी शुद्ध कीजिये।


A) आध्यन
B) अध्ययन
C) अध्ध्यन
D) अद्ध्यन

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : नीचे दिये गये शब्दों में से केवल एक शब्द की वर्तनी शुद्ध है। उसे चुनिये तथा सही उत्तर दीजिये।


A) पूर्ती
B) पुर्ति
C) पूर्ति
D) पुरती

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से शुद्ध शब्द छाँटिए।


A) क्रपा
B) किरपा
C) कृपा
D) करिपा

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किस शब्द की वर्तनी सही है?


A) शोणित
B) शोणीत
C) शोनित
D) सोणित

View Answer

Related Questions - 5


कक्षा शब्द का शुद्ध उच्चारण है-


A) कच्छा
B) कछ्छ
C) कक्षा
D) कक्छा

View Answer