Question :

निम्नलिखित में से वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द का चयन करें-


A) पूज्यनीय
B) उज्जवल
C) परिवार्श्विक
D) जोत्यसना

Answer : C

Description :


परिवार्श्विक वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

अशुद्ध    -    शुद्ध

पूज्यनीय  -   पूजनीय

उज्जवल   -   उज्ज्वल

ज्योत्यसना  -  ज्योत्स्ना


Related Questions - 1


इनमें से अशुद्ध शब्द है-


A) चरमोत्कर्ष
B) वाड्.यम
C) पुनुरुत्थान
D) कोमलांगी

View Answer

Related Questions - 2


‘शाशन’ का शुद्ध रुप निम्न में से कौन-सा है?


A) शशान
B) शासन
C) सासन
D) साशन

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश :- दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द छाँटिए।


A) शंशय
B) शंश्य
C) सन्शय
D) संशय

View Answer

Related Questions - 4


निम्न विकल्पों में से सही शब्द चुनिए-


A) पुर्नजागरण
B) पुनरजागरन
C) पुनरजागण
D) पुनर्जागरण

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश :- चार शब्दों के समूह दिए गए हैं। प्रत्येक समूह में एक शब्द की वर्तनी ठीक प्रकार से दी गई है। ठीक वर्तनी वाले शब्द का पता लगाएँ और अपना उत्तर, उत्तर-पुस्तिका में लिखे।


A) व्यवाहारिक
B) व्यवहारीक
C) व्यावहारिक
D) व्यावहारीक

View Answer