Question :

निम्न में से कौन सा शब्द शुद्ध है?


A) ज्योत्स्ना
B) पुन्य
C) उत्रती
D) छमा

Answer : A

Description :


ज्योत्स्ना शुद्ध शब्द है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

अशुद्ध   -  शुद्ध

पुन्य   -   पुण्य

उत्रती  -   अत्रति

छमा  -    क्षमा


Related Questions - 1


निर्देश :- चार शब्दों के समूह दिए गए हैं। प्रत्येक समूह में एक शब्द की वर्तनी ठीक प्रकार से दी गई है। ठीक वर्तनी वाले शब्द का पता लगाएँ और अपना उत्तर, उत्तर-पुस्तिका में लिखे।


A) उपरिउक्त
B) उपरोक्त
C) उपर्युक्त
D) उपरियोक्त

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से अशुद्ध शब्द है?


A) मैथिली
B) प्रज्वलित
C) पैतृक
D) मान्यनीय

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित शब्दों में से एक की वर्तनी शुद्ध है-


A) आभ्यान्तरिक
B) अत्याधिक
C) निरोग
D) निरपराधिनी

View Answer

Related Questions - 4


एक की वर्तनी शुद्ध है-


A) उनन्यन
B) उत्रयन
C) उन्यन
D) उत्र्यन

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से किस शब्द की वर्तनी अशुद्ध है?


A) मनोकामना
B) मनोहर
C) मनोयोग
D) मनोरथ

View Answer