Question :

निम्न में वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है-


A) अधीकार
B) अनुशरण
C) अध्ययन
D) अगामी

Answer : C

Description :


वर्तनी की दृष्टि से अध्ययन शुद्ध शब्द है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

अशुद्ध    -     शुद्ध

अधीकार   -    अधिकार

अनुशरण   -    अनुसरण

अगामी   -     आगामी


Related Questions - 1


शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए


A) अस्प्रस्यता
B) अस्पृष्यता
C) अस्पृश्यता
D) अस्प्रश्यता

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में शुद्ध रुप कौन-सा है?


A) प्रदर्शिनी
B) प्रदर्शनी
C) प्रर्दशिनी
D) प्रदर्शिनि

View Answer

Related Questions - 3


‘अगीठी’ का शुद्ध रुप निम्न में से कौन-सा है?


A) अन्गीठी
B) अगीठि
C) अँगीठी
D) आन्गीथी

View Answer

Related Questions - 4


किस शब्द की वर्तनी अशुद्ध है?


A) निरनुनासिक
B) छिद्रान्वेशी
C) गत्यर्थ
D) अन्तश्चेतना

View Answer

Related Questions - 5


दिए गए शब्दों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है-


A) सर्वोतम
B) संसरिक
C) सच्चिदानन्द
D) कीर्ती

View Answer