Question :

निर्देश :- चार शब्दों के समूह दिए गए हैं। प्रत्येक समूह में एक शब्द की वर्तनी ठीक प्रकार से दी गई है। ठीक वर्तनी वाले शब्द का पता लगाएँ और अपना उत्तर, उत्तर-पुस्तिका में लिखे।


A) व्यवाहारिक
B) व्यवहारीक
C) व्यावहारिक
D) व्यावहारीक

Answer : C

Description :


व्यावहारिक शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है, इस सन्दर्भ में अन्य विकल्प अशुद्ध हैं।


Related Questions - 1


निम्न में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है-


A) उज्ज्वल
B) वैमनस्यता
C) कवित्री
D) प्रमाणिक

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में शुद्ध रुप कौन-सा है?


A) प्रदर्शिनी
B) प्रदर्शनी
C) प्रर्दशिनी
D) प्रदर्शिनि

View Answer

Related Questions - 3


प्रेमचंद का साहित्य राष्ट्रीय चेतना का पुंजिभूत ज्योतिस्तूप है। रेखांकित शब्द की त्रुटि सुधारें।


A) पुंजीभूत
B) पूंजीभुत
C) पुंजिभूत
D) पूंजीभूत

View Answer

Related Questions - 4


सही वर्तनी वाला शब्द है-


A) सूह्रद
B) शुश्रूषा
C) श्पर्धा
D) शसीम

View Answer

Related Questions - 5


 इनमें से एक शब्द की वर्तनी अशुद्ध है, वह है-


A) द्वारिका
B) अहल्या
C) आर्द्र
D) प्रव्रज्या

View Answer