Question :

निर्देश :- नीचे तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें परस्पर कोई सम्बन्ध है। वही सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के तीनों शब्दों में है। आपकों इनमें से ऐसा विकल्प ज्ञात करना है, जिसमें वही सम्बन्ध हो जो ऊपर दिए गए शब्दों में है।

 

कक्षा, स्कूल, छात्र


A) बॉल, बल्ला, पिच
B) बहन, परिवार, भाई
C) हाथ, शरीर, उंगलियाँ
D) पत्ती, पेड़, जड़

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


जिस प्रकार Knife का सम्बन्धित है Cut से उसी प्रकार बन्दूक (Gun) सम्बन्धित है?

 

1. Dig

2. Grip

3. Shoot

4. Scoop


A) A
B) D
C) C
D) B

View Answer

Related Questions - 2


शेर का मांद से वही सम्बन्ध है, जो खरगोश का ______________ से है।


A) छेद
B) गड्ढा
C) बिल
D) खाई

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश :- प्रश्न में तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें कुछ सामान्य विशेषता है। इन शब्दों के नीचे उत्तर विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से किसी एक में वह समान विशेषता है, सही उत्तर विकल्प को चुनिए।

 

कायर, बहादुर, ईमानदार


A) आडम्बरहीन
B) प्रसन्न
C) साहसी
D) सुन्दर

View Answer

Related Questions - 4


कौन वैसा ही है, जैसे – बिहार, असम, सिक्किम, ?


A) बांग्लादेश
B) पाकिस्तान
C) राजस्थान
D) श्रीलंका

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो संख्याएँ दी गई हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दि गई संख्या तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

26 : 625 : : 35 : ?


A) 1575
B) 1205
C) 875
D) 635

View Answer