निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
आऐसिस (नखलिस्तान) : रेगिस्तान : : ? : सागर
A) द्वीप
B) प्रायद्वीप
C) बैकवाटर (अप्रवाही)
D) चट्टान (क्लिफ)
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित संख्या-युग्म चुनिए।
62 : 125 : : ? : ?
A) 79 : 168
B) 119 : 226
C) 167 : 291
D) 34 : 122
Related Questions - 2
निर्देश : नीचे तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें परस्पर कोई सम्बन्ध है, वही सम्बन्ध नीचे दिए गए चार विकल्पों में से किसी एक में है। वह विकल्प ज्ञात कीजिए, जिसमे वही सम्बन्ध हो, तो ऊपर दिए गए तीनों शब्दों में है।
गाय, हिरण, शाकाहारी
A) कुत्ता, भैंस, शाकाहारी
B) बकरी, गधा, शाकाहारी
C) मनुष्य, शेर, मांसाहारी
D) मगरमच्छ, बन्दर, मांसाहारी
Related Questions - 3
गुरुत्व का कर्ष से वही सम्बन्ध है, जो चुम्बकत्व का ___________ से है।
A) पृथ्वी
B) स्वर्ण
C) आकर्षण
D) भार
Related Questions - 4
जिस प्रकार ऊन का सम्बन्ध भेड़ से है, उसी प्रकार रेशम का सम्बन्ध किससे है?
A) तसर
B) कीड़ा
C) मधुमक्खी
D) मलबरी
Related Questions - 5
जिस प्रकार स्थूल का सम्बन्ध दुबला से है, उसी प्रकार निष्क्रिय का सम्बन्ध किससे है?
A) परिश्रमी
B) सद्गुणी
C) समर्थता
D) क्रियाशील