निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
रेशमकीट : रेशम : : नाग : ?
A) विषहर
B) विष
C) मृत्यु
D) भय
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
जिस प्रकार जर्नलिस्ट का सम्बन्ध होता है समाचारों से उसी प्रकार फिलाटेलिस्ट का सम्बन्ध होता है।
A) ट्रेन
B) मेडीसिन
C) पोस्टल स्टाम्प
D) एनीमल हसबैड्री
Related Questions - 2
जिस प्रकार लोहा सम्बन्धित है ठोस से, उसी प्रकार मरकरी सम्बन्धित है
A) ठोस
B) गैस
C) द्रव
D) वाष्प
Related Questions - 3
निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो संख्याएँ दि गई हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दि गई संख्या तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
17 : 24 : : 153 : ?
A) 213
B) 216
C) 144
D) 198
Related Questions - 4
जिस प्रकार घड़ी का सम्बन्ध समय से है, उसी प्रकार स्पीड का सम्बन्ध किससे है?
A) रफ्तार
B) दूरी
C) कलाई
D) रेत
Related Questions - 5
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर चार विकल्प समुच्चयों के रुप में दिए गए हैं, इनमें से उस संख्या समुच्चय को चुनिए, जो प्रश्न में दिए गए संख्या समुच्चय से अधिकतम मेल खाता हो।
(64, 48, 32)
A) (96, 84, 60)
B) (48, 36, 27)
C) (90, 72, 54)
D) (16, 12, 9)