Question :

‘स्थावर’ का विलोम शब्द है -


A) सचल
B) चंचल
C) चेतन
D) जंगम

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


जिसमें पहला शब्द विशेषण हो ओर दूसरा शब्द विशेष्य तो उसे कौन-सा समास कहेंगे ?


A) द्विगु समास
B) कर्मधारय समास
C) द्वन्द् समास
D) तत्पुरुष समास

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सी बोली अथवा भाषा हिन्दी के अंतर्गत नहीं आती है ?


A) कन्नौजी
B) बांगरु
C) अवधी
D) तेलुगु

View Answer

Related Questions - 3


दिए गए शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए

 

गृह-ग्रह


A) निवास-कक्षा
B) नक्षत्र-मगरमच्छ
C) घर-नक्षत्र
D) घड़ियाल-तारागण

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से तत्सम शब्द है -


A) गरम
B) नरक
C) नरम
D) तीर्थ

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) जिस समाज में ब्याहता को

(य) अकारण ही अग्नि की भेंट चढ़ा दिया जाता हो

(र) वह समाज निश्चित रुप से

(ल) प्यार के स्थान पर यातना दी जाती है

(व) सभ्यों का समाज नहीं

(6) अपितु नितान्त असभ्यों का समाज है।


A) य व र ल
B) र ल व य
C) ल य र व
D) व र य ल

View Answer