Question :

दिन रात अध्यन करके भी वह प्रथम स्थान न प्राप्त कर सका। नीचे दिए गए विकल्पों में से इस वाक्य में रेखांकित शब्द की वर्तनी शुद्ध कीजिये।


A) आध्यन
B) अध्ययन
C) अध्ध्यन
D) अद्ध्यन

Answer : B

Description :


रेखांकित शब्द अध्यन की शुद्ध वर्तनी अध्ययन है।


Related Questions - 1


किस शब्द की वर्तनी अशुद्ध है?


A) लंगड़
B) बुझक्कड़
C) कोंकण
D) भुख्खड़

View Answer

Related Questions - 2


‘हस्ताक्षेप’ का शुद्ध शब्द है-


A) हस्थोक्षप
B) हस्तकक्षेप
C) हस्तक्षेप
D) हस्तक्षेंप

View Answer

Related Questions - 3


‘सुर्य’ शब्द में किस प्रकार की अशुद्धि है?


A) शब्द संबंधी
B) उपसर्ग संबंधी
C) ‘उ’ संबंधी
D) ‘र’ संबंधी

View Answer

Related Questions - 4


‘भावर’ का शुद्ध रुप निम्न में से कौन-सा है?


A) भंवर
B) भँवर
C) भवर
D) भभर

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश :- चार शब्दों के समूह दिए गए हैं। प्रत्येक समूह में एक शब्द की वर्तनी ठीक प्रकार से दी गई है। ठीक वर्तनी वाले शब्द का पता लगाएँ और अपना उत्तर, उत्तर-पुस्तिका में लिखे।


A) व्यवाहारिक
B) व्यवहारीक
C) व्यावहारिक
D) व्यावहारीक

View Answer