Question :

यदि दो पंचमाक्षर एक साथ आए, तो स्वर रहित ____________ नहीं बतना है।


A) अनुस्वार
B) अनुनासिक
C) निरनासिक
D) वर्तनी

Answer : A

Description :


यदि दो पंचमाक्षर एक साथ आये तो स्वर रहित अनुस्वार नहीं बनता है।

 

अनुनासिक- ऐसे स्वरों का उच्चारण नाक, मुँह से होता है और उच्चारण में लघुता रहती है, जैसे- दाँत, मुँह।

निरनुनासिक – केवल मुँह से बोले जाने वाला सस्वर वर्णो को निरनुनासिक कहते है, जैसे- इधर, उधर, आप।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में असत्य कथन की पहचान कीजिए।


A) व्यंजन वर्गों के तीसरे, चौथे और पाँचवे व्यंजन सघोष हैं।
B) व्यंजन वर्गों के पहले और दूसरे व्यंजन अघोष हैं।
C) समस्त स्वर घोष ध्वनियाँ हैं।
D) सभी विसर्ग सघोष हैं।

View Answer

Related Questions - 2


जिनका उच्चारण ऊपर के दाँतों पर जीभ लगाने से होता है, उसे क्या कहते हैं?


A) कंठ्य
B) दन्त्य
C) मूर्धन्य
D) अनुनासिक

View Answer

Related Questions - 3


जिन ध्वनियों की गणना न स्वर में की जाती है न व्यंजन में, उसे क्या कहते हैं?


A) आगत
B) ऊष्म
C) अंतस्थ
D) अयोगवाह

View Answer

Related Questions - 4


उत्क्षिप्त व्यंजन छाँटिए-


A)
B)
C)
D) ढ़

View Answer

Related Questions - 5


व्यंजन किसकी सहायता से बोले जाते हैं?


A) स्वर
B) व्यंजन
C) प्लुत
D) दीर्घ

View Answer