Question :

यदि दो पंचमाक्षर एक साथ आए, तो स्वर रहित ____________ नहीं बतना है।


A) अनुस्वार
B) अनुनासिक
C) निरनासिक
D) वर्तनी

Answer : A

Description :


यदि दो पंचमाक्षर एक साथ आये तो स्वर रहित अनुस्वार नहीं बनता है।

 

अनुनासिक- ऐसे स्वरों का उच्चारण नाक, मुँह से होता है और उच्चारण में लघुता रहती है, जैसे- दाँत, मुँह।

निरनुनासिक – केवल मुँह से बोले जाने वाला सस्वर वर्णो को निरनुनासिक कहते है, जैसे- इधर, उधर, आप।


Related Questions - 1


निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से उस सही विकल्प का चयन करें जो बताता है कि-

 

व्यंजन को स्वर रहित दिखने के लिए किस चिन्ह का उपयोग किया जाता है?


A) अनुस्वार
B) अनुनासिक
C) हलंत
D) स्वर

View Answer

Related Questions - 2


क्या ‘ऑ’ स्वर ध्वनि आ और ओ के बीच की ध्वनि है?


A) हाँ
B) संभव नहीं
C) नहीं
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


जोर से गाने या रोने में किस स्वर का प्रयोग होता है?


A) ह्रस्व
B) दीर्ष
C) प्लुप
D) महाप्राण

View Answer

Related Questions - 4


हिन्दी भाषा में कुल व्यंजन हैं-


A) 35
B) 33
C) 45
D) 55

View Answer

Related Questions - 5


‘फ’ का उच्चारण स्थान है-


A) दन्त
B) कंठ
C) मूर्धा
D) ओष्ठ

View Answer