Question :

यदि दो पंचमाक्षर एक साथ आए, तो स्वर रहित ____________ नहीं बतना है।


A) अनुस्वार
B) अनुनासिक
C) निरनासिक
D) वर्तनी

Answer : A

Description :


यदि दो पंचमाक्षर एक साथ आये तो स्वर रहित अनुस्वार नहीं बनता है।

 

अनुनासिक- ऐसे स्वरों का उच्चारण नाक, मुँह से होता है और उच्चारण में लघुता रहती है, जैसे- दाँत, मुँह।

निरनुनासिक – केवल मुँह से बोले जाने वाला सस्वर वर्णो को निरनुनासिक कहते है, जैसे- इधर, उधर, आप।


Related Questions - 1


हिन्दी वर्णमाला में ‘अं’ और ‘अः’ क्या है?


A) स्वर
B) व्यंजन
C) अयोगवाह
D) संयुक्त व्यंजन

View Answer

Related Questions - 2


स्वर ए-ऐ का उच्चारण स्थान कौन-सा है?


A) कंठोष्ठ
B) दंतोष्ठ
C) कंठतालव्य
D) ओष्ठ

View Answer

Related Questions - 3


अयोगवाह वर्णों का प्रयोग होता है-


A) अनुस्वार-अनुनासिक रुप में
B) विसर्ग के रुप में
C) संयुक्त व्यंजन के रुप में
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


किस स्वर का श के साथ ऋ की मात्रा लगाने पर भिन्न रुप बनता है?


A) श् + ऋ
B) श् + र
C) श + र
D) श् + रि

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा वर्ण अघोष है?


A)
B)
C)
D)

View Answer