निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें-
जो वर्ण स्वर की सहायता से बोले जाएँ, उन्हें क्या कहा जाता हैं?
A) स्वर
B) व्यंजन
C) वर्णमाला
D) ध्वनियाँ
Answer : B
Description :
जो वर्ण स्वर की सहायता से बोले जाएँ, उन्हें व्यंजन कहा जाता है। प्रत्येक व्यंजन के उच्चारण में ‘अ’ की ध्वनि छिपी रहती है इसे हम कह सकते हैं, कि ‘अ’ के बिना व्यंजन का उच्चारण संभव नहीं, जैसे- म् + अ = म, ल् + अ = ल। अन्य विकल्प की व्याख्या इस प्रकार है-
स्वर वर्ण- स्वर उन वर्णो को कहते हैं, जिनका उच्चारण बिना अवरोध अथवा विघ्न-बाधा के होता है। हिन्दी में स्वर वर्णो की संख्या ग्यारह है। मूलतः हिन्दी में 52 वर्ण हैं। वर्णो के उच्चारण-समूह को वर्णमाला कहते हैं। ‘ध्वनि’ वर्ण का पर्याय है।
Related Questions - 2
ऐसी कौन-सी दो मात्राएँ हैं, जिनका प्रयोग तो किया जाता है किन्तु उनका समावेश स्वर में नहीं किया जाता?
A) आ, इ
B) अं, अः
C) ऋ, उ
D) अ, अँ
Related Questions - 3
य, र, ल, व ध्वनियाँ किस व्यंजन भेद के अंतर्गत आती हैं?
A) स्पर्श व्यंजन
B) ऊष्म व्यंजन
C) अन्तस्थ व्यंजन
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं