निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें-
जो वर्ण स्वर की सहायता से बोले जाएँ, उन्हें क्या कहा जाता हैं?
A) स्वर
B) व्यंजन
C) वर्णमाला
D) ध्वनियाँ
Answer : B
Description :
जो वर्ण स्वर की सहायता से बोले जाएँ, उन्हें व्यंजन कहा जाता है। प्रत्येक व्यंजन के उच्चारण में ‘अ’ की ध्वनि छिपी रहती है इसे हम कह सकते हैं, कि ‘अ’ के बिना व्यंजन का उच्चारण संभव नहीं, जैसे- म् + अ = म, ल् + अ = ल। अन्य विकल्प की व्याख्या इस प्रकार है-
स्वर वर्ण- स्वर उन वर्णो को कहते हैं, जिनका उच्चारण बिना अवरोध अथवा विघ्न-बाधा के होता है। हिन्दी में स्वर वर्णो की संख्या ग्यारह है। मूलतः हिन्दी में 52 वर्ण हैं। वर्णो के उच्चारण-समूह को वर्णमाला कहते हैं। ‘ध्वनि’ वर्ण का पर्याय है।
Related Questions - 1
वर्ण तालिका के अनुसार ह्रस्व, दीर्घ और प्लुत क्या है?
A) स्वर
B) व्यंजन
C) मात्रा
D) विसर्ग
Related Questions - 2
जिन स्वरों के उच्चारण में __________ समय लगता है वो ह्रस्व स्वर कहलाते हैं।
A) अधिक
B) लम्बा
C) कम
D) अत्याधिक
Related Questions - 3
क्ष, त्र, ज्ञ इनमें से क्या है?
A) स्पर्श व्यंजन
B) संयुक्त व्यंजन
C) अन्तःस्थ व्यंजन
D) ऊष्म व्यंजन
Related Questions - 4
किस स्वर का श के साथ ऋ की मात्रा लगाने पर भिन्न रुप बनता है?
A) श् + ऋ
B) श् + र
C) श + र
D) श् + रि
Related Questions - 5
निम्नलिखित में असत्य कथन की पहचान कीजिए।
A) व्यंजन वर्गों के तीसरे, चौथे और पाँचवे व्यंजन सघोष हैं।
B) व्यंजन वर्गों के पहले और दूसरे व्यंजन अघोष हैं।
C) समस्त स्वर घोष ध्वनियाँ हैं।
D) सभी विसर्ग सघोष हैं।