निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें-
जो वर्ण स्वर की सहायता से बोले जाएँ, उन्हें क्या कहा जाता हैं?
A) स्वर
B) व्यंजन
C) वर्णमाला
D) ध्वनियाँ
Answer : B
Description :
जो वर्ण स्वर की सहायता से बोले जाएँ, उन्हें व्यंजन कहा जाता है। प्रत्येक व्यंजन के उच्चारण में ‘अ’ की ध्वनि छिपी रहती है इसे हम कह सकते हैं, कि ‘अ’ के बिना व्यंजन का उच्चारण संभव नहीं, जैसे- म् + अ = म, ल् + अ = ल। अन्य विकल्प की व्याख्या इस प्रकार है-
स्वर वर्ण- स्वर उन वर्णो को कहते हैं, जिनका उच्चारण बिना अवरोध अथवा विघ्न-बाधा के होता है। हिन्दी में स्वर वर्णो की संख्या ग्यारह है। मूलतः हिन्दी में 52 वर्ण हैं। वर्णो के उच्चारण-समूह को वर्णमाला कहते हैं। ‘ध्वनि’ वर्ण का पर्याय है।
Related Questions - 2
Related Questions - 3
जिन ध्वनियों के उच्चारण में श्वास वायु अधिक मात्रा में निकलती है, उसे कहते हैं-
A) अघोष
B) सघोष
C) अल्पप्राण
D) महाप्राण
Related Questions - 4
स्वर रहित व्यंजन जब स्वर सहित व्यंजन से मिलता है, तब क्या कहलाता है?
A) संयुक्ताक्षर
B) द्वित्व
C) तालव्य
D) स्वरतंत्रीय