MPTET Varg 3 (PRT) Practice Set in Hindi
Question - 1
निर्देश (प्रश्न संख्या 1 से 5 तक) : निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही/सबसे उपर्युक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए ।
धरती की परियों के सपनीले प्यार में
नई चेतना, नई उमंग बोलने लगी।
कुछ ऐसे भोर की बयार गुनगुना उठी,
अलसाए कुहरे की बाँह सिमटने लगी।
नरम-नरम किरणों की नई-नई धूप में
राहों के पेड़ों की छाँह लिपटने लगी।
प्रश्न-1 : ‘पेड़ों की छाँह लिपटने लगी' पंक्ति ______ की ओर संकेत करती है।