MPTET Varg 3 Model Paper in Hindi (PRT)
Time Loading.....

Question - 1


निर्देश (प्रश्न संख्या 1 से 5 तक) : निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही/सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए-

 

पथ भूल न जाना पथिक कहीं।

पथ में काँटे तो होंगे ही,

दूर्वादल, सरिता, सर होंगे।

सुंदर गिरि-वन-वापी होंगी,

सुंदर-सुंदर निर्झर होंगे।

सुंदरता की मृग-तृष्णा में,

पथ भल न जाना पथिक कहीं।

जब कठिन कर्म-पगडंडी पर,

राही का मन उन्मुख होगा।

जब सपने सब मिट जाएँगे,

कर्तव्य मार्ग सम्मुख होगा।

तब अपनी प्रथम विफलता में,

पथ भूल न जाना पथिक कहीं ।।

 

प्रश्न-1 : किस स्थिति में पथिक द्वारा पथ भूल जाने की आशंका है?



Total Question (100)