MPTET Varg 3 Practice Set in Hindi
Time Loading.....

Question - 1


निर्देश (प्रश्न संख्या 1 से 5 तक) : निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही/सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए।

 

लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती

कोशिश करने वालों की हार नहीं होती ।

नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है

चढ़ती दीवारों पर सौ बार फिसलती है

मन का विश्वास रगों में साहस भरता है

चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है

आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती

कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

 

प्रश्न-1 : हमें चींटी से क्या प्रेरणा लेनी चाहिए ?



Total Question (100)