Hindi Question Paper for UPSSSC Junior Assistant
Time Loading.....

Question - 1


निर्देश (1 - 5) निम्नलिखित अवतरणों को पढ़कर सम्बद्ध वैकल्पिक उत्तरों में से सही उत्तर का चयन कर उसे चिन्हित करें।

आज देश में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो अपने पुरखों की चिटिठ्यों को सहेज और सँजोकर विरासत के रुप में रखे हुए हों या फिर बड़े-बड़े लेखक पत्रकारों, उद्यमी, कवि, प्रशासक संन्यासी या किसान, इनकी पत्र रचनाएँ अपने आप से अनुसन्धान का विषय हैं। अगर आज जैसे संचार साधन होते तो पंडित नेहरु अपनी पुत्री इन्दिरा गाँधी को फोन करते, पर तब पिता के पत्र पुत्री के नाम नहीं लिखे जाते जो देश के करोड़ों लोगों को प्रेरणा देते हैं। पत्रों को तो आप सहेजकर रख लेते हैं। पर एसएमएम सन्देशों को आप जल्दी ही भूल जाते हैं। कितने सन्देशों को आप सहेजकर रख सकते हैं। तमाम महान् हस्तियों की तो सबसे बड़ी यादगार या धरोहर उनके द्वारा लिखे गए पत्र ही हैं भारत में इस श्रेणी में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को सबसे आगे रखा जा सकता है। दुनिया के तमाम संग्रहालय जानी मानी हस्तियों के पत्रों का अनूठा संकलन भी है। तमाम पत्र देश, काल और समाज को जानने-समझने का असली पैमाना है। भारत में आजादी के पहले महासंग्राम के दिनों में जो कुछ अंग्रेज अफसरों ने परिवारजनों को पत्र में लिखे वे आगे चलकर बहुत महत्व की पुस्तक बन गए। इन पत्रों ने साबित किया कि यह संग्राम कितनी जमीनी मजबूती लिए हुए था।

Q. महान् हस्तियों की यादगार धरोहर क्या हैं?


Total Question (60)