Bihar Police Constable Online Mock Test in Hindi
Time Loading.....

Question - 1


निर्देश (1-5) : निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर दिए गए प्रश्नों के सही उत्तर दीजिए |

 

आठवें दिन बड़ी प्रलय मची और बड़ा ही घनघोर युद्ध हुआ | बहादुर लोग जोर-जोर से एक-दूसरे को बढ़ावा दे रहे थे | बंदूकों और तोपों की आवाज़ के सिवा और कुछ सुनाई ही न देता था | धूल और धुआँ, बारूद, गोले, बंदूके और बाजों की आवाज़, मनुष्यों के चीत्कार सब मिलकर बड़ा ही भयंकर वातावरण उपस्थित कर रहे थे | अंग्रेजी फौजों ने बड़ी तबाही मचाई | परकोटे पर के सिपाही और गोलंदाज एक के बाद दुसरे गिरते थे और उनकी जगह नए लोग खड़े किये जाते थे| लक्ष्मी बाई को बड़ी मेहनत करनी पड़ राही थी | चारों तरफ घूम-घूमकर सारा प्रबंध कर रही थीं | जहाँ पट कमजोरी देखी वहीँ आदमी बढ़ाए, आदमियों को हिम्मत दी परंतु उन्हें बड़ी ही चिंता थी कि पेशवा की तरफ से मदद क्यों नहीं आ रही | इस चिंता ने उनको किंकर्त्तव्यविमूढ़ बना दिया |

 

प्रश्न-1 : आठवें दिन क्या हुआ था?



Total Question (100)