Bihar Police Constable Online Exam in Hindi
Time Loading.....

Question - 1


निर्देश (1-5) : निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर दिए गए प्रश्नों के सही दीजिए I

 

आँखों देखा गदर एक यात्रा वृत्तांत की तरह है। जिसमें विष्णुभट गोडसे ने अपनी आंखों से देखे गदर का हाल बताने की कोशिश की थी। जब वह यज्ञ के लिए पुणे से ग्वालियर की यात्रा पर निकले थे, उसी दौरान देश के कुछ हिस्सों में अंग्रेजो के विद्रोह में सिपाहियों ने ग़दर किया हुआ था I जब वह झाँसी पहुँचे तो उन्हें कुछ समय रानी लक्ष्मीबाई के संपर्क में गुजारने का समय मिला I इसी दौरान गोडसे ने देखा की लक्ष्मी बाई अकेले ही अंग्रेजो से लोहा ले रही थीं I लगभग ग्यारह दिनों तक अंग्रेजो से लड़ाई चलती राही, और अंग्रेजो को पीछे हटना पड़ा मगर जल्द ही वे पुनः अठारहवें दिन लौट आए और धोखे से रानी पर हमला कर दिया I इसी दौरान लक्ष्मीबाई ने अपने प्राण देश के लिए गंवा दिए थे I लगभग ढाई साल गोडसे वहाँ रहे और उसके बाद वह अपने गाँव वापस आ गए I आने के बाद विद्वान चिंतामणि विनायक वैद्य के आग्रह पर गोडसे ने ‘माझी प्रवास’ नामक कृति की रचना की जिसका हिंदी रूपांतरण ‘आँखों देखा ग़दर’ है I

 

प्रश्न-1 : किस कारण उन्हें यात्रा करनी पड़ी?



Total Question (100)