Bihar Police Constable Mock Test in Hindi
Time Loading.....

Question - 1


निर्देश (1-5) : निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर दिए गए प्रश्नों के सही उत्तर दीजिए।

 

प्रस्तुत पाठ में कमारा ल्ये की कहानी बताई है किस तरह उसे शिक्षा प्राप्त होती हैं। और आगे चल कर उसका चयन होशियार बच्चों में होती है जिन्हें आगे पढ़ने के लिए विदेश फ्रांस भेजा जाता है। कमारा जब अपने घरवालों से विदा लेने गाँव पहुँचता है। तब उसकी माँ का दिल काफी दुखी होता है वह चाहती है कमारा कहीं न जाए। वह उसे ये भी बताना चाहती है कि जब तुमने पहली बार स्कूल में कदम रखा था तभी ज्ञात हो गया था। कि वह अब घर से दूर ही रहेगा। जिसके लिए वह कमारा के पिता और चाचा को इसका जिम्मेवार मानती हैं। लेखक ने इस पाठ में ये बताने की कोशिश की है कि आज भी हर जगह शिक्षा प्रसार नहीं हुआ। पूँजीवाद ने पूरी तरह अपने पांव को पसार दिया है। सारे संसाधन आम आदमियों से छीनकर पूँजीपतियों की गोद में डाल दिया है। और हर आम आदमी उसके लिए लड़ रहा है। देश में ही अगर शिक्षा प्रणाली अच्छी होगी तो क्यों बच्चों को अपने घर परिवारों से अलग होना पड़ेगा। हमें हर स्तर पर शिक्षा का प्रसार करना होगा।

 

प्रश्न-1 : प्रस्तुत पाठ मे लेखक किस पर जोर देता है?



Total Question (100)