Bihar Police Constable Exam Paper in Hindi
Time Loading.....

Question - 1


निर्देश (1-5) : निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर दिए गए प्रश्नों के सही उत्तर दीजिए।

 

सत्यजित ने भारतीय चलचित्र को नई परिभाषा दी । एक चलचित्र को बनाने में किस तरह के उपकरण, भाषा और साहित्य, कथा, शिल्प एवं संगीत की जरूरत होती है? ये सब उन्होंने, चलचित्र में दिखाने की कोशिश की है| चलचित्र में हरिहर, सर्वजया, अपू, दुर्गा और बिन्नी के हर तरह के शॉटस को किस तरह दिखना है आदि विस्तश्त जानकारी दी है I कहाँ पर सर्वजया का फुल शॉट और हरिहर का हाफ शॉट आएगा, कहाँ दोनों मिडिल में देना है| कहाँ कट होगा| कहाँ कैमरा रन करेगा ऐसे छोटे-छोटे टेक्नीकल प्वाइंट्स पर भी बारीकी से समझाने की कोशिश की है I इसी बीच सीन में बिन्नी को फलो की टोकरी के साथ दिखाया है|  फिर अलग सीन में दुर्गा के चले जाने के बाद जब उसको और अपू की चित्र दिखाया जाता है टी कैमरा उन दोनों से हट कर पूरे मैदान पर जाता है बाद में उन दोनों पर कैमरा आता है I वहीं हरिहर और सर्वजया का क्लोजअप लेते हुए भी शॉट्स को डिवाइड किया गया है I चलचित्र में पूरी टीम और फिल्म बनाने की पूरी प्रक्रिया को दिखाने की कोशिश की है|

 

प्रश्न-1 : चलचित्र में कौन हमेशा के लिए विदा हो जाती है?



Total Question (100)